अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | one word substitution in Hindi )

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द | one word substitution in Hindi )

कम शब्दों में बात को कहना भी एक कला है। इससे भाषा सुन्दर, स्पष्ट और प्रभावशाली हो जाती है। इसे अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करना कहते हैं। 

संक्षिप्तता के कारण भाषा को समझने में कठिनाई न हो, इसके लिए जरूरी है कि शब्द-समूहों या वाक्यांशों के बदले खूब प्रचलित या लोकप्रिय एक शब्द का ही प्रयोग करना चाहिए। 

नीचे कुछ ऐसे शब्द समूह दिए गए है, जिन्हें एक ही शब्द में व्यक्त किया जा सकता है-

अनेक शब्द = एक शब्द

जो साथ पढ़ता हो

सहपाठी

जो छोटा भाई हो

अनुज

जो बड़ा भाई हो

अग्रज

जो ईश्वर में विश्वास रखता हो

आस्तिक

जो ईश्वर में विश्वास न रखता हो

नास्तिक

जिसके माता-पिता न हो

अनाथ

जो पढ़ने वाला हो

पाठक

जो लिखने वाला हो

लेखक

जो बोलने वाला हो

वक्ता

जो दूसरों का उपकार करता हो

परोपकारी

जो दूसरों का उपकार मानता हो

कृतज्ञ

जो दूसरों का उपकार नहीं मानता हो

कृतघ्न

जो बड़ों की आज्ञा मानने वाला हो

आज्ञाकारी

जो मांस खाता हो

मांसाहारी

जो मांस नहीं खाता हो

शाकाहारी

जो सदा सत्य बोलता हो 

सत्यवादी

जिसका भाग्य बहुत अच्छा हो

भाग्यवान

अपने देश की वस्तु

स्वदेशी

दूसरे देश की वस्तु 

विदेशी

गाँव में रहने वाला

ग्रामीण

शहर में रहने वाला

शहरी 

जो पढ़ा-लिखा हो

शिक्षित

जो पढ़ा-लिखा न हो

अशिक्षित

जो बहुत बोलता हो

वाचाल

मधुर बोलने वाला

मृदुभाषी

जो कभी न मरे

अमर

जिसके आने की तिथि न हो

अतिथि

जो कुछ जानने की इच्छा रखता हो

जिज्ञासु

जो आज के समय का हो

आधुनिक

जो पुराने समय का हो

प्राचीन

जिसका पति मर गया हो

विधवा

जिसका पति जीवित हो

सधवा

Comments

  1. Your comment is awaiting moderation.

    Hi there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m definitely enjoying your blog and look forward to new updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *