आईफोन में मेमोरी कार्ड क्यों नहीं लगती ( iPhone me SD card ka option kyu nhi hai )

आईफोन में मेमोरी कार्ड क्यों नहीं लगती 

Interesting facts about iPhone

दोस्तों आज कल iPhone कौन यूज नहीं करना पसंद करता अक्सर लोगों के हाथ में आपको iPhone ही देखने को मिलता है । 

और iPhone भी कभी अपने यूजरों को उदास नहीं करता वो हमेशा कुछ न कुछ नया फीचर लेकर आता रहता है , हा वो बात अलग है की आम लोगों के बस की बात नहीं है की इसे खरीद सकें ।
लेकिन क्या कभी आपने ये बात ध्यान दिया है ? कि iPhone में SD card ( मेमोरी कार्ड ) लगाने का ऑप्शन नहीं दिया होता है इसका क्या कारण हो सकता है की iPhone इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं देती ।
इस पोस्ट में हम इसी बात पर बात करने वाले हैं कि, iPhone में मेमोरीकार्ड क्यों नहीं लगता है , या iPhone मेमोरी कार्ड का ऑप्शन क्यों नहीं देता ।

आईफोन में मेमोरी कार्ड क्यों नहीं लगती

दोस्तों इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है की एप्पल कंपनी अपने फोन में SD card डालने का ऑप्शन नहीं देती, पहली बात तो ये की एप्पल कंपनी अपने नाम और मोबाइल की परफॉर्मेंस के लिए मार्केट में जानी जाती है 
ऐसे में अगर एप्पल फोन में मेमोरी कार्ड डालने लगे तो कई लोग मार्केट में सस्ते मेमोरी कार्ड लेकर फोन में यूज करेंगे । जिससे मोबाइल की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी और मार्केट में कंपनी का नाम खराब होगा 
इस लिए एप्पल कंपनी अपने फोन में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं देती ।
इसी लिए ये फोन की इंटरनल स्टोरेज ज्यादा देती है ताकी हमें मेमोरी कार्ड लगाने की जरूरत ही न पड़े ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *