दोस्तों ये बात तो हम सब को पता है की लगभग सभी देशों का कोई न कोई राष्टीय पशु होता है । लेकिन कुत्ता किसी देश का राष्ट्रीय पशु हो सकता है ? इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुस्किल है ।
लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे है जिनके राष्ट्रीय पशु कुत्ते है । तो चलिए उनके नाम जान लेते है । और साथ ही साथ ये भी जानते है की कौन सा कुत्ता किस देश का राष्ट्रीय पशु है ।
1. मैक्सिको
चिहुआहुआ कुत्ता मूल रूप से मेक्सिको का है और इसका नाम मैक्सिकन राज्य चिहुआहुआ के नाम पर रखा गया है।
2. क्रोएशिया
डालमेशियन कुत्ते की एक नस्ल है, ये आमतौर पर सफेद रंग के होते हैं और इन पर काले या भूरे रंग के धब्बें होते हैं। ये एक तरह के शिकारी कुत्ते हैं।