चंद्रमा & चांद के बार में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ( interesting facts about moon in hindi ) || brandbhai116 ||

Table of Contents

चन्द्रमा ( moon ) 


जैसा की आप सब जानते ही है की चन्द्रमा एक उपग्रह है जिसके बारे में जानने के लिए हमारे देश के साथ – साथ अन्य देश भी इसपर हमेशा कुछ न कुछ भेजते रहते है ।
तो चलिए हम चंद्रमा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देखते है ।

महत्वपूर्ण बिंद 

1) चन्द्रमा पृथ्वी का एक मात्र प्राकृतिक  उपग्रह है ।
2) चन्द्रमा के पास खुद का प्रकाश नहीं है ।
3) यह सौरमंडल का पांचवा विशाल प्राकृतिक उपग्रह है ।
4) चन्द्रमा सूर्य के प्रकाश से चमकता है ।
5) चन्द्रमा बॉल 🏀 की तरह गोल है ।
6) चन्द्रमा से पृथ्वी की दूरी लगभग 3,84,403 किलोमीटर है ।

7) चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा 27.3 दिन में पूरी करता है ।

8) चन्द्रमा पर गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी का 1/6 है ।

9) समुद्र में ज्वार और भाटा चन्द्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ती के कारण ही आते है ।

10) जब चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच होता है तो सूर्य ग्रहण लगता है ।
11) चन्द्रमा का स्वामी ग्रह पृथ्वी को कहा जाता है ।
 
12) चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर 1.022 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से लगता है ।

13)  चन्द्रमा की मध्य त्रिज्या 1737.10 किलोमीटर है 

14) चन्द्रमा की परिधि 10921 किलोमीटर है ।
15) 2008 में चंद्रयान अंतरिक्ष यान ने चन्द्रमा की सतह पर जल बर्फ के अस्तित्व की पुष्टि की है। नासा ने इसकी पुष्टि की है।
 

कैसी लगी आपको ये जानकारी ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के किए www.roochakfacts.blogspot.com पर आते रहे और इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ भी शेयर करें क्युकी कहा जाता है कि ज्ञान बाटने से बढ़ता है  ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *