छोटी छोटी बातें जो हमें स्मार्ट बनाती हैं ( Little little things that make us smart ) interesting facts ) || brandbhai116 ||

छोटी छोटी बातें जो हमें स्मार्ट बनाती हैं ।
Little little things that make us smart.

1.) खाते समय मुँह बंद करके खाना चप – चप की आवाज ना करना ।

 2.) किसी से अचानक रास्ते में मुलाकात हो जाए तो वाहन से निकल कर बात करना ना कि वाहन में बैठे बैठे ।

3.) मोबाइल में बात करते समय अपने वातावरण के अनुरूप फोन साइलेंट रखना और आवाज का स्तर सही रखना ।

 4.) किसी व्यक्ति से बात करते समय उनकी नजरों में नजर मिला कर बात करना ।

5.) किसी रेस्टोरेंट में किसी वेटर को सम्मान पूर्वक आवाज देना और उनके काम को तुच्छ ना समझना ।

 6.) फ़्लाइट, बस या ट्रैन में सफर करते , समय अपने समकक्षी यात्री को किसी भी तरह से (ध्वनि, लाइट, भोजन इत्यादि) से असुविधा ना पहुँचाना और संभवतः मदद करना ।

7.) उचित कपड़ो के उचित चप्पल-जूतों और चेहरे की मुस्कान का ख्याल रखना स्मार्टनेस की निशानी है। जिम में रुमाल और हाथों में घड़ी भी आपको स्मार्ट लुक देने में मददगार होती है ।

8.) मेरे मायनों में इंसान की स्मार्टनेस इसमें नही है कि वह अपने से बड़े औदे वालो के सामने कैसे पेश आये अपितु स्मार्टनेस इसमें है कि वो अपनो से छोटे औदे वालों से कितनी खूबसूरती से व्यवहार करें ।
अधिक स्टाइल टिप्स के लिए हमारे वेबसाइट पर आए 
 👇👇👇 
आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिससे हमारे समाज में अच्छा प्रभाव पड़ता है ।  
 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *