भारत के 5 सबसे खतरनाक सांप
भारत ही नहीं दुनिया में हर रोज ना जाने कितने लोग सांपों के काटने से दम तोड़ देते हैं कई बार तो ऐसा होता है कि आप जिस सांप को देखते हैं उसके बारे में पता ही नहीं होता है कि वह कितना जहरीला है । हालांकि आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि दुनिया के ऐसे पांच सबसे जहरीले सांप कौन से हैं जिनसे आपको हमेशा बच के रहना है ।
फिलीपीनी कोबरा
दुनिया का सबसे जहरीला सांप फिलीपीनी कोबरा को माना जाता है कहां जाता है अगर यह आपको डसले तो आपकी चंद मिनटों में मृत्यु हो जाएगी हालांकि दोस्तों भारतीय कोबरा विक्रम जहरीला नहीं होता है जो गांव में ज्यादातर आपके घरों के आसपास भी कई बार दिख जाता है इसलिए कोबरा जब भी दिखे तो सतर्क हो जाएं या हमारे जीवन के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है ।
इनलैंड ताईपन
दूसरा सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताईपन साप होता है इसकी एक बाइट से आप यमराज के सीधे दर्शन कर सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि इस सांप के एक बाइट में लगभग 100 मिलीग्राम जहर होता है सिर्फ इतना जहर ही लगभग 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाने के लिए पर्याप्त होता है ।
सॉ-स्केल्ड वाइपर
तीसरा सबसे जहरीला सांप सॉ स्केल्ड वाईपर को माना जाता है इस सांप के एक बाइट में लगभग 70 मिलीग्राम जहर होता है जो एक हाथी को मारने के लिए पर्याप्त है । इसके साथ ही अगर यह सांप इंसानों को काट ले तो उनकी मौत सुनिश्चित है निश्चित है इस सांप का कुछ मिलीग्राम जहर ही आप की मौत का कारण बन सकता है तो सोचिए अगर 70 मिलीग्राम जहर आपके शरीर में चला जाएगा तो क्या क्या कर सकता है जहर आपके शरीर में चला जाएगा तो क्या क्या कर सकता है
ब्लैक मांबा
ब्लैक मांबा एक ऐसा खतरनाक सांप है जो धरती पर बहुत तेजी से चलता है कहते हैं कि यहां से लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है इसके साथ ही यह सब इतना खतरनाक होता है की यह अगर अपने शिकार की ओर लपक ता है तो कम से कम उसे 10 से 12 बार काटता है और उसके शरीर में लगभग 400 मिलीग्राम शहर छोड़ देता है इससे इंसान की मौत तुरंत हो जाती है