दुनियां के पांच सबसे जहरीले सांप _ bach ke rahana in saapo se

भारत के 5 सबसे खतरनाक सांप

भारत ही नहीं दुनिया में हर रोज ना जाने कितने लोग सांपों के काटने से दम तोड़ देते हैं कई बार तो ऐसा होता है कि आप जिस सांप को देखते हैं उसके बारे में पता ही नहीं होता है कि वह कितना जहरीला है । हालांकि आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि दुनिया के ऐसे पांच सबसे जहरीले सांप कौन से हैं जिनसे आपको हमेशा बच के रहना है ।


ऐसे देखा जाए तो दुनिया में सांपों की लगभग 3000 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है वहीं भारत की बात करें तो यहां लगभग सांपों की 69 प्रजातियां पाई जाती हैं इनमें से कई तो बेहद जहरीले भी हैं इन 69 सांपों में से 29 पानी के सांप हैं और 40 ऐसे सांप है जो जमीन पर रहते हैं ।

फिलीपीनी कोबरा

दुनिया का सबसे जहरीला सांप फिलीपीनी कोबरा को माना जाता है कहां जाता है अगर यह आपको डसले तो आपकी चंद मिनटों में मृत्यु हो जाएगी  हालांकि दोस्तों भारतीय कोबरा विक्रम जहरीला नहीं होता है जो गांव में ज्यादातर आपके घरों के आसपास भी कई बार दिख जाता है इसलिए कोबरा जब भी दिखे तो सतर्क हो जाएं या हमारे जीवन के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है ।

इनलैंड ताईपन

दूसरा सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताईपन साप होता है इसकी एक बाइट से आप यमराज के सीधे दर्शन कर सकते हैं ऐसा कहा जाता है कि इस सांप के एक बाइट में लगभग 100 मिलीग्राम जहर होता है सिर्फ इतना जहर ही लगभग 100 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुलाने के लिए पर्याप्त होता है ।

सॉ-स्केल्ड वाइपर

तीसरा सबसे जहरीला सांप सॉ स्केल्ड वाईपर को माना जाता है इस सांप के एक बाइट में लगभग 70 मिलीग्राम जहर होता है जो एक हाथी को मारने के लिए पर्याप्त है । इसके साथ ही अगर यह सांप इंसानों को काट ले तो उनकी मौत सुनिश्चित है निश्चित है इस सांप का कुछ मिलीग्राम जहर ही आप की मौत का कारण बन सकता है तो सोचिए अगर 70 मिलीग्राम जहर आपके शरीर में चला जाएगा तो क्या क्या कर सकता है जहर आपके शरीर में चला जाएगा तो क्या क्या कर सकता है

ब्लैक मांबा

ब्लैक मांबा एक ऐसा खतरनाक सांप है जो धरती पर बहुत तेजी से चलता है कहते हैं कि यहां से लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है इसके साथ ही यह सब इतना खतरनाक होता है की यह अगर अपने शिकार की ओर लपक ता है तो कम से कम उसे 10 से 12 बार काटता है और उसके शरीर में लगभग 400 मिलीग्राम शहर छोड़ देता है इससे इंसान की मौत तुरंत हो जाती है

ईस्टर्न टाइगर सांप

ईस्टर्न टाइगर सांप आपकी सोच से ज्यादा खतरनाक है इसके जहर में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो आप को मारने के साथ-साथ पैरालाइज भी कर सकते हैं ईस्टर्न टाइगर सांप अगर कायदे से आपको कांटे तो आप मर सकते हैं लेकिन अगर इसने हल्का सा भी आपको काट लिया तो इसके पूरे चांस है कि आप पैरालाइज हो जाएंगे ।

Photos 

फिलीपीनी कोबरा फोटो

इनलैंड ताईपन फोटो

सॉ-स्केल्ड वाइपर फोटो

ब्लैक मांबा फोटो

ईस्टर्न टाइगर सांप फोटो

फोटो माध्यम:- गूगल

1 Comment

  1. There is perceptibly a lot to identify about this. I suppose you made some nice points in features also.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *