बैटरी में mAh का क्या मतलब होता है ?
जब भी हम कोई नया फोन लेते है तो ये जरूर देखते है की भाई हमारे फोन में कितने mAh की बैटरी लगी है उसी हिसाब से हम फोन को खरीदते है ।
हमे ये बात पता होती है की जीतने ज्यादा mAh की बैटरी होगी हमारा फोन उतने ही ज्यादा देर तक चलेगा । लेकिन क्या आप जानते है कि बैटरी में mAh का क्या मतलब होता है ? नही जानते ना
तो चलिए जानते है 👇👇👇
What is mAh in battery |
What is mAh in Hindi
बैटरी के साथ उपयोग होने वाली यूनिट mAh का फुल फॉर्म milliampere-hour होता है यह एक यूनिट है । जिसे समय के साथ विद्युत शक्ति मापने के किए उपयोग किया जाता है ।
mAh के द्वारा किसी बैटरी के एक समय में कुल ऊर्जा रखने की क्षमता को बताया जाता है उदाहरण के लिए अगर किसी डिवाइस की बैटरी 2,000 mAh छमता की है तो इससे 2000 mA का कंटेंट एक घंटे तक मिल सकता है ।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को भी भेजे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है ।