सहायक मछुआरा
एक बार एक मछुआरा मछली पकड़ने समुद्र पर गया. अचानक एक तेज लहर आयी और उसकी नाब समंदर मे आगे निकल गयी. मछुआरा संतुलन खो गया और समुद्र मे डूब गया. एक घटना के काफी समय बाद एक बड़ा समुद्री जहाज काफी यात्रिओ को लेकर जा रहा था।
जहाज के कप्तान के पास जाकर मछुआरे के भूत ने कहा “आप जाकर जहाज की दिशा ठीक करे । कप्तान ने जब देखा तो पाया उसका जहाज अपने लक्ष से अलग दिशा की तरफ जा रहा था. कप्तान की आखे सन्न रह गयी. आखिर जिसने इतने लोगो की सहायता की वह पलक झपकते ही कहा गायब हो गया? आज तक इस रहस्य का पता नाही चल पाया ।