हैलो दोस्तो वैसे तो सब ये बात जानते हैं कि मरने के बाद भी हमारे शरीर के कुछ अंग कुछ घंटो के लिए जीवित रहते हैं लेकिन कौन से अंग कितने घंटे तक जीवित रहते इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे |
1 किडनी
दोस्तो किडनी एक मात्र ऐसा अंग है जो मरने के बाद सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहता है जी हां दोस्तो मात्र 142 ग्राम की किडनी जिसका काम रक्त को साफ कर पेशाब बनाना है वो मरने के बाद 26 घंटे तक जीवित रहती है |
2.लिवर
दोस्तो लिवर के बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे भोजन हो पचाना शरीर के अलग अलग अंग मे रक्त का संचार करना आदि इसका वजन 1.3 से 1.6 किलोग्राम होता है ये मृत शरीर में 15 घंटे तक जीवित रहती है
3 फेफड़े
दोस्तो ये तो हम सब जानते हैं कि हमको जीवित रहने के लिए ऑक्सिजन (O2) की जरूरत होती है हमारे शरीर में ऑक्सिजन का प्रवेश होना और कार्बन डाईआक्साईड (CO2) का निकलना फेफड़े के माध्यम से ही होता है हमारे शरीर में ये जोड़े में होते हैं इनका वजन लगभाग 1.3 किलोग्राम का होता है ये मृत शरीर में 8 घंटे तक जीवित रहते हैं |
4 मस्तिष्क
एक मनुष्य के दिमाग (मस्तिष्क) का वजन 3 पाउंड यानी की 1.5 किलोग्राम होता है यहा 75%से भी ज्यादा पानी 10%फैट और 8%प्रोटीन से मिलकर बना होता है हमारे शरीर का सारा अंग इसी के कंट्रोल मे होता है एक मृत शरीर में हमारा दिमाग (मस्तिष्क) 8 मिनट तक जीवित रहता है
5 हृदय
एक स्वस्थ मनुष्य का दिल एक मिनट में 72 बार धड़क्ता है और 70 मिलीलीटर रक्त पम्प करता है यह अपने पूरे जीवनकाल में लगभग 200 मिलियन लीटर रक्त पम्प करता है पुरूषों मे इसका वजन 300 से 350 ग्राम तथा महिलाओ मे 250 से 300 ग्राम होता है एक मृत शरीर में हमारा हृदय 10 मिनट तक जीवित रहता है
तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट हमे कॉमेंट करके जरूर बताए