माइकल जैक्सन के बारे में कुछ रोचक बाते( Some interesting things about Michael Jackson)

सबसे बड़ा सच माईकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था

Michael jaction

हेलो दोस्तो क्या आप जानते हैं कि माईकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था । जिसके लिए उन्होने बहुत ही खास तरह का इंतजाम किया था जिससे वो मौत और बीमारी को टाल सके।

किसी से हाथ मिलाने से पहले हाथ मे दस्ताने पहनता था, लोंगो के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाना नही भूलता था। 

 अपनी देख रेख के लिए वो अपने घर पर दर्जनों डॉक्टर्स नियुक्त किया हुआ था जो उसके सिर के बाल से लेकर पैर के नाखून तक की जाँच प्रतिदिन किया करते थे। 

उनका खाना हमेशा लेबोरेट्री से चेक होने के बाद उन्हे खिलाया जाता था। 

खुद को व्यायाम करवाने के लिए उन्होने 15 ट्रेनर को रखा हुआ था 

हमेशा ऑक्सिजन वाले बेड पर सोता था 

जरूरत पड़ने पर अपने लिए अंग दान करने वाले डोनर भी तैयार रखता था जिन्हे वह खर्चा देता था, ताकी समय आने पर किडनी, फेफड़े, आँखे या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर आके देदे। 

उन्हे लगता था कि वो अपने पैसे और प्रसिद्धि के बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है, लेकिन वो गलत साबित हो गया। 

25 जून 2009 को इनके दिल की धड़कन रुकने लगी, उनके घर पर डॉक्टरों की मौजूदगी भी हालात को काबू में नहीं कर पाई। 

सारे शहर के डॉक्टर उनके घर पर इक्कठा हो गए, लेकिन अफसोस उन्हे बचा नही पाये। 

इन्होने 25 साल तक डॉक्टर के विपरीत कुछ भी नहीं खाया पिया फिर भी अंतिम दिनों में इनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। 

50 वें वर्ष में आते आते वे अपने जीवन के पतन के करीब आ गए थे,और 25 जून 2009 को इस दुनिया से अलविदा कह गए और 150 साल जीने का इन्तेजाम धरा का धरा रहा गया। 

जब इनकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर ने बताया कि उनका शरीर हड्डियों का एक ढाँचा बन चुका था सिर गंजा हो गया था पसलियाॅ और कंधे की हड्डीयां टूट चुकी थी शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे, जो प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए लेटे थे। 

माईकल जैक्सन मूल रूप से कला था, पर 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवा कर अपनी त्वचा को गोरा बना लिया था। अपने काले माँ बाप और अपने काले दोस्तो को भी छोड़ दिया गोरा होने के बाद गोरे माँ बाप को किराए पर ले लिया और दोस्त भी गोरे ही बनाए और शादी भी गोरी औरत के साथ की। 

माईकल जैक्सन की मृत्यु के दिन गूगल विकिपीडिया ट्विटर सभी क्रैश हो गए थे अत्यधिक सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था। 

तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताए और अपने दोस्तो में शेयर करे। 

    

                                       धन्यवाद

Comments

  1. Ashu

    इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *