Mother’s day quotes
मदर्स डे साल का विशेष समय होता है जब आपको अपने पहले सबसे अच्छे दोस्त और उस व्यक्ति को मनाने का मौका मिलता है, जब आपको सलाह की जरूरत होती है। मदर्स डे आपके जीवन की अन्य सभी अद्भुत महिलाओं के लिए अपना प्यार दिखाने का भी एक अच्छा समय है।
यदि आप अपनी मां, दादी, या किसी अन्य मां को अपने जीवन में दिखाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं।आपको लगता है कि वे कितने खास हैं, माताओं के बारे में ये प्यारे उद्धरण वही हैं जो आपको चाहिए। इन उद्धरणों को हमारी मातृ दिवस उपहार मार्गदर्शिका से माँ के लिए एक व्यक्तिगत उपहार में जोड़कर विशिष्ट बनाएं।
Mother’s day quotes in Hindi
मां के लिए क्या शेर लिखूं, मां ने मुझे खुद शेर बनाया है…!
Happy Mothers Day!
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है, सब मेरी मां की बदौलत है। Happy Mothers Day!
खुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, मां तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे … हैप्पी मदर्स डे …
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है मां …. आई मिस यू मां
आज लाखों रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो मां स्कूल जाते वक्त देती थी। हैप्पी मदर्स डे …
मैं तो अभी भी छोटा ही हूं, मेरी मां मूझे कभी बड़ा होने ही नहीं देती !!!!! हैप्पी मदर्स डे …
A mother is your first friend your best friend your forever friend.
Mother is the heartbeat in the home and without her there seems to be no heartthrob .
My mother was my role model before i even knew what that word was
mother’s day quotes from daughter in Hindi
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान…
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देगी लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट ना ममता में कभी मिलावट देखी
I love my mom, no matter what we go through no matter how much we agree , I know in the end she will always be there for me .
I love my mother as the trees love water and sunlight. She helps me prosper and reach great heights .
फूलो से कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियां मां बाप की एक आह पर ही रोती है बेटियां भाई की प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर फिर भी आज गर्भ में जान खोती है बेटियां – हैप्पी मदर्स डे
यूं ही गूंजती किलकारियां घर के आंगन के कोने में जान हथेली पर रखनी पड़ती है मां को मां होने में
अनजान दुनिया में मां है शेखावास क्योंकि जन्म के पहले से वो है पास
मां बेटी का रिश्ता दो दोस्तों की तरह होता है , ऐसे दोस्त जिनकी दोस्ती जिंदगी भर कायम रहती है ।
एक मां को देखकर बेटी को यह एहसास होता है कि, मां बनना भी कितना ख़ास होता है ।
उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।
Mother’s day quotes from son in hindi
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी , पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू मेरी माँ को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे ..नौ.. महीने पेट में जगह दी।
Kadk h boss
👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
😇😇😇