20+ रोचक तथ्य हिंदी में ( roochakfacts in Hindi )

20+ रोचक तथ्य हिंदी में ( roochakfacts in Hindi )

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको 20 ऐसे रोचक तथ्य के बारे में बताने जा रहा हु , जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे ।

शायद इनमे से कुछ जानकारी आपके पास पहले से ही हो , और अगर मान लो आपको नहीं पता है तो आप परेशान न हो roochakfact है ना आपके साथ हम आपके पास ऐसे ही दिमाग हिला देने वाले रोचक फैक्ट्स लेकर आते रहेंगे और आपकी नॉलेज बढ़ाते रहेंगे । 

Virat kohali kitna kamate hai

1. हेलो दोस्तों क्या आप जानते है ? विराट कोहली की वार्षिक आय पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट बोर्ड से भी ज्यादा है । ( लगभग 196 करोड़। )

   गुरुत्वाकर्षण की खोज कब हुई थी

2. क्या आप जानते है ? की जब न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण बल की खोज की थी तब ये मात्र 23 साल के थे ।

3. क्या आप जानते हैं ? कुओक्का एक ऐसा जानवर है जिसे इंसानों का कोई डर नहीं है और इसके चहेरे पर हमेशा कभी ना खत्म होने वाली हसी बनी रहती है । इसे दुनियां का सबसे खुश रहने वाला जानवर माना जाता है जिसे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दलदली इलाकों और जंगलों में पाया जाता है। 

इंगेजमेंट रिंग किस उंगली में पहना जाता है

4. क्या आप जानते हैं ? कि शादी की अंगूठी हमारे उल्टे हाथ की तीसरी उंगली में ही इसलिए पहनाई जाती है क्योंकि ये अकेली ऐसी उंगली है जिसकी नस सीधे दिल से जुड़ी होती है ।

सबसे पुराना शहर

5. क्या आप जानते है ? वाराणसी भारत का सबसे पुराना शहर और सबसे पुराने धर्म हिंदू धर्म का जन्मस्थान भी है । 11 वी शताब्दी में अस्तित्व में आए इस सहर में भगवान शिव को समर्पित स्वर्ण मंदिर काशी विश्वनाथ सहित कुल 2000 मंदिर मौजूद है ।

6. क्या आप जानते है ? कि मगरमच्छ के होठ नहीं होते और ये एक घंटे तक सास रोक सकते है ।

पहला रॉकेट और उपग्रह

7. दोस्तों क्या आप जानते हैं? इंडिया के पहले रॉकेट को साइकिल और उपग्रह को बैलगाड़ी पर लाया गया था ।

दुनियां का सबसे छोटा बंदर

8. क्या आप जानते है ? दुनिया का सबसे छोटा बंदर pygmy marmoset है । यह 100 ग्राम वजन का और लंबाई 4 इंच होता है ।

व्यायाम करने के फायदे

9. क्या आप जानते है ? सप्ताह में तीन दिन सिर्फ 20 मिनट व्यायाम करने से आपकी खुशियों में लगभग 10 से 20 persent की वृद्धि होगी ।

10. क्या आप जानते है ? माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 अरब लोगों ने लाइव देखा था । यह अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

व्हेल मछली का दिल कितना बड़ा होता है

11. क्या आप जानते है ? व्हेल मछली का दिल इतना बड़ा होता है कि इंसान उसमें स्विमिंग4 पूल की तरह तैर सकता है ।

चॉकलेट मिल्क का आविष्कार कब हुआ
12. चॉकलेट मिल्क का आविष्कार 1680 में हुआ था इससे पहले
लोग पानी में cocoa मिलाते थे एक बार किसी ने इसे दूध में मिलाकर देखा तो ये बहुत टेस्टी लगा तब चॉकलेट मिल्क का आविष्कार हुआ ।
       हवाई जहाज प्रति सेकंड कितना ईधन खाती है

13. क्या आप जानते है ? बोइंग 747 हवाई जहाज प्रति सेकंड में लगभग 4लीटर ईंधन खर्च करता है । यानी 1 मिनट की यात्रा में लगभग 240 लीटर ईंधन खर्च होता है ।

किस देश में यूट्यूब बैन है

14. क्या आप जानते है ? दुनिया में 3 ऐसे देश भी है जहा youtube बैन है । चीन, ईरान और उत्तर कोरिया ।

15. क्या आप जानते है ? क्रिकेट पिच की लंबाई 22गज ( 20 मीटर ) और चौड़ाई 10 फीट (3 मीटर ) होती है ।

Jupiter पर दिखने वाला लाल धब्बा क्या है

16. क्या आप जानते है ? Jupiter पर दिखने वाला लाल धब्बा असल में एक बड़ा तूफान है , जो पिछले 350 सालों से जारी है । इसे the great red spot कहा जाता है।

दुनियां की सबसे बड़ी रोटी

17. क्या आप जानते है ? विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाने का रिकॉर्ड भारत के पास हैं। ये चपाती श्री जलराम मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा बनाई गई थी जिसका वजन 145 किलोग्राम था।

कितने देश में नदी नहीं है

18. क्या आप जानते हैं? दुनिया में कुल 17 ऐसे देश हैं जहां एक भी नदी नहीं बहती और इन देशों में सबसे बड़ा देश सऊदी अरब है ।

विश्व का सबसे बड़ा स्कूल कहा है

19. क्या आप जानते हैं? गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नए संस्करण के मुताबिक विश्व का सबसे बड़ा स्कूल लखनऊ में स्थित मोंटेसरी स्कूल है ।

20. क्या आप जानते हैं? दुबई में फेरारी और लेंबोर्गिनी जैसी सुपर कार को Mcdonlad’s के Mcdelivery के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *