21+ दिमाग हिला देने वाले roochakfacts in hindi
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले है 21 ऐसे interesting facts के बारे में जिनको शायद ही आप जानते होंगे ।
1. क्या आप जानते है की विश्व की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट Antonov AN225 जो यूक्रेन मेड था उसे रूस ने ध्वस्त कर दिया है ।
2. क्या आप जानते है कि अगर आप किसी चुंबक को गर्म करते है तो वह अपना magnetic power खो देगा ।
3. दोस्तों क्या आप जानते है दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन में फ्री में रेलवे प्लेटफार्म टिकट मिलती है अगर आप वहा पर लगी मशीन के सामने 180 सेकंड में 30 बार उठक बैठक लगा लेते है तब इस स्टेशन पर आपको मुफ्त में प्लेटफार्म टिकट मिलता है ।
4. क्या आप जानते है कि हर दिन ट्विटर पर लिखे गए शब्द 10 मिलियन पेज की एक किताब भर सकते है
5. दोस्तों क्या आप जानते है , तमिलनाडु के रामेश्वर में खारे पानी के समुद्र के बीच में एक शिव मंदिर में एक कुआं मौजूद है और इस कुए से मीठा पानी निकलता है । सीता कुंड के नाम से जाना जाने वाला इस कुए के बारे में किसी वैज्ञानिकों के पास कोई भी जवाब नहीं है और ना ही किसी को पता है की यह कैसे संभव है ।
6. दोस्तों क्या आपको पता है कि साल 1973 में चीन ने अमरीका को 1 करोड़ महिलाओं का ऑफर दिया था जिससे कि अमरीका की जनसंख्या बढ़ सके ।
7. क्या आप जानते है की शंघाई टावर में लगी लिफ्ट दुनिया की सबसे तेज चलने वाली लिफ्ट है , जोकि 73.8 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है । इसी स्पीड के कारण इस लिफ्ट का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है ।
8. क्या आप जानते है 1922 से अब तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में 290 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है , और आजतक सभी शवों को बरामत नहीं किया गया है ।
9. क्या आप जानते है ? eBay पर बेचा गया पहला आइटम एक टूटा हुआ लेकर प्वाइंटर था ।
10. दोस्तों क्या आप जानते है, वेनिला का स्वाद और सुगंध लाने के लिए जिस केमिकल कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल किया जाता है वह बीवर के anal gland आता है
11. दोस्तों क्या आपको पता है, Cruise ship में एक मुर्दाघर भी होता है जिसमें 10 शवों को रखा जा सकता है वैसे हर साल क्रूज जहाजों पर एवरेज 200 लोग मरते हैं
12. दोस्तों क्या आप जानते है , झींगा मछली का खून शुरू में साफ होता है और ऑक्सीजन से टकराने पर नीला हो जाता है
13. दोस्तों क्या आपको पता है ? बबीरुसा प्रजाति के जंगली सूअर के दांत इतने बड़े हो जाते हैं कि एक समय के बाद वह दांत उस सूअर के सिर में ही घुस जाते हैं जिसके कारण सूअर की मौत हो जाती है ।
15. दोस्तों क्या आपको पता है अगर आप एक स्टारफिश को काटते हैं तो वह खून नहीं बहाएगी -उसमें खून नहीं है बल्कि वे अपने vascular system में समुद्री जल का उपयोग करके nutrients का संचार करते हैं
16. दोस्तों क्या आपको पता है दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन को दुबई में प्रदर्शित किया गया था या चैन साढ़े 5 किलोमीटर लंबीऔर 256 किलो वजन की थी 22 कैरेट सोने से बने इस चैन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हाथ से बनी दुनिया की सबसे लंबी चैन के रूप में जगह दी गई है इस चैन में करीब 40 लाख जोड़ है जिसे 100 कारीगरों ने कुल 45 दिन में तैयार किया है
17. क्या आप जानते हैं ? हाथी केरल , कर्नाटक और झारखंड तीनों राज्यों का राजकीय पशु है
18. क्या आप जानते है ?1939 का उपन्यास Gadsby अब तक प्रकाशित सबसे लम्बी नॉवेल है जिसमे अंग्रेजी अल्फाबेट ‘E’ नही है
19. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन की पहचान देश के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के रूप में होती है गोरखपुर रेलवे स्टेशन की लंबाई 1366.4 मीटर (4483 फीट) है जिसे भारत का दुनिया का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन माना जाता है ।
20. दोस्तों क्या आप जानते है ? Minnesota में दुनिया का सबसे शांत कमरा है , जिसे नकारात्मक डेसिबल में मापा जाता है । यह कमरा इतना शांत है कि आप अपने दिल की धड़कन और अपनी हड्डियो को हिलते हुए सुन सकते है ।
21. दोस्तों क्या आपको पता है ? यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल सूरजमुखी है दुनिया में सूरजमुखी के बीज का उत्पादन सबसे ज्यादा यूक्रेन करता है
बोध कथा | moral stories in hindi |