5 हिला देने वाले रोचक तथ्य | intresting facts in hindi

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको 5 ऐसे रोचक तथ्य बताऊंगा जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

शायद इनमे से कुछ जानकारी आपके पास पहले से ही हो , और अगर मान लो आपको नहीं पता है तो आप परेशान न हो roochakfact है ना आपके साथ हम आपके पास ऐसे ही दिमाग हिला देने वाले रोचक फैक्ट्स लेकर आते रहेंगे और आपकी नॉलेज बढ़ाते रहेंगे । Rochak tathya in Hindi1. विश्व प्रसिद्ध इमारत ‘पीसा की मीनार’ को बनाने में पूरे 177 साल लगे थे जबकि इसके बनने के 10 साल बाद ही यह झुकना शुरू हो गया था। 

Rochak tathya in Hindi

2. आईबीए ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय बैंक को हर शनिवार को बंद रखने की घोषणा की है । इसी के साथ ही अब से भारत के सभी बैंक केवल 5 दिनों के लिए संचालित किए जायेंगे ।

3. महाराणा प्रताप अपनी बहादुरी, वीरता और भगवान शिव के प्रति अटूट भगति के लिए जाने जाते थे । भगवान शिव के प्रति उनकी भगति इतनी प्रबल थी की वे खुद को भगवान का एक विनम्र सेवक मानते थे और अपने जीवन और युद्धों में उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर थे ।

Rochak tathya in Hindi

4. महाराष्ट्र के पुणे में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने पड़ोसी के तोते के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बुजुर्ग ने कहा कि जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं। तब तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है ।

Rochak tathya in Hindi

5. यदि आप हरे टमाटर ले पास एक पका हुआ केला रखते है, तो केले द्वारा छोड़ी जाने वाली अथिलीन गैस के कारण टमाटर जल्दी पक जायेगा ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *