शायद इनमे से कुछ जानकारी आपके पास पहले से ही हो , और अगर मान लो आपको नहीं पता है तो आप परेशान न हो roochakfact है ना आपके साथ हम आपके पास ऐसे ही दिमाग हिला देने वाले रोचक फैक्ट्स लेकर आते रहेंगे और आपकी नॉलेज बढ़ाते रहेंगे । 1. विश्व प्रसिद्ध इमारत ‘पीसा की मीनार’ को बनाने में पूरे 177 साल लगे थे जबकि इसके बनने के 10 साल बाद ही यह झुकना शुरू हो गया था।
2. आईबीए ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय बैंक को हर शनिवार को बंद रखने की घोषणा की है । इसी के साथ ही अब से भारत के सभी बैंक केवल 5 दिनों के लिए संचालित किए जायेंगे ।
4. महाराष्ट्र के पुणे में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने पड़ोसी के तोते के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बुजुर्ग ने कहा कि जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं। तब तोता मुझे देखकर सीटी बजाता है ।
5. यदि आप हरे टमाटर ले पास एक पका हुआ केला रखते है, तो केले द्वारा छोड़ी जाने वाली अथिलीन गैस के कारण टमाटर जल्दी पक जायेगा ।