50+ Best wishes shayari in hindi (interesting facts ) || brandbhai116 ||

Table of Contents

हिंदी शुभकामनाएं शायरी 

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है 

मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लाई है 
बस इतनी ही दुआ करते है खुदा से हम
बुझे न यह शमा कभी जो हमे जलाई है ।
तुझस दोस्ती करने का हिसाब ना आया है 
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया है 
हम तो जागते रहे तेरे ही खयालों में 
और तुझे सो कर भी मेरा ख्वाब ना आया है 
ये sms मेरे जान के पास जाना 
वो सो रहा हो तो शोर मत मचाना
जब वो जागे तो धीरे से मुस्कराना
फिर मेरे दिल का हाल बताना 
        💕I miss u💕
आपको मिस करना रोज की बात हो गई 
आपको याद करना आदत की बात हो गई 
आपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गई 
मगर इतना समझ मेरे प्यारे अजीज की 
आपको भूलना ,अपने बस से बाहर की बात हो गई 
लोगों ने कहा की मै शराबी हूं
मैने कहा उन्होंने आंखों से पिलाई है 
लोगों ने कहा ही मैं आशिक हूं
मैने कहा आशिकी उन्होंने सिखाई है 
लोगों ने कहा भाई तू शायर दीवाना है 
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है 
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क है 
इस बात को सबसे छुपाना भी इश्क है 
यूं तो रातों को नींद नहीं आती 
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क है 
सूरज आग उगलता है 
सहना धरती को पड़ता है 
मोहब्बत निगाहे करती है 
सहना दिल को पड़ता है
नजर को नजर की खबर न लगे 
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे 
आपको देखा है बस उस नजर से 
जिस नजर से आपको नजर न लगे 
हम क्यों गम करें
अगर वो हमें न मिले
अरे! गम तो वो करें
जिसे हम न मिले 
इतना पीता हूं की मदहोश रहता हूं
सब कुछ समझता हूं पर खामोश रहता हूं
जो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्हीं के साथ रहता हूं
फूल हो तुम मुरझाना नहीं
अपने इस दोस्त को कभी भुलाना नही 
जब तक है जिंदा है ए दोस्त 
कभी किसी से घबराना नहीं 
हमारे चले जाने के बाद 
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे 
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई में आकर 
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था 
जीवन का आधार प्यार है 
प्यार पिला दो प्यार 
प्यार बिना मैं ठुकरा दूंगा 
सोने का संसार 
चांदनी चांद करता है 
चमकना सितारों को पड़ता है 
मोहब्बत आंखे करती है 
तड़पना दिल को पड़ता है 
जो जीते वो सिकंदर 
जो हारे वो जेल के अंदर 
जो यह status Share करे उसको 
जादू की झप्पी 
और जो न करे उसको 
आसाराम बाबू की पप्पी
सोच लो अब 
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना 
खुशियों का दिन हसी कि शाम देना 
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे SMS को
तो उसके चहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना 
सूरज के बिना सुबह नही होती 
चांद के बिना रात नही होती 
बादल के बिना बरसात नही होती 
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती 

गुल को गुलाब बना देते 

गुलाब को कमल बना देते 
जानम तुम हम पर मरते नहीं 
वरना UP में भी ताजमहल बना देते 

जा SMS जा मेरे sweet heart के पास
धीरे से जाना शोर न मचाना 
busy हो तो चुप रहना 
Free हो तो i Miss u कहना
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है ।
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है ।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे 
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है ।
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का 
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का 
दीवानगी इस से बढ़कर क्या होगी 
आज भी इंतजार है तेरे आने का 
हमारी किसी बात से खफा मत होना 
नादानी से हमारी नाराज मत होना 
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना 
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना
बरसात आए तो जमीन गीली न हो 
धूप आए तो सरसो पीली न हो 
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि
तेरी याद आए और पलके गीली न हों
हर पल आता है ।
हर पल जाता है ।
इस पल आपको वो मिले 
जो आपका दिल चाहता है ।
छोड़ दिया हमारा साथ तो कोई गम नहीं
भूल जायेंगे आप हमे, भूलने वाले हम नहीं।
मुलाकात हो न पाई तो कोई बात नही ।
आपकी एक याद मुलाकात से कम नहीं।
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो 
बेताब मेरी नजरे हो और चेहरा तुम्हारा हो 
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह 
एक तेरा प्यार हो जो बस तुम्हारा हो ।
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाए
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाए
खुदा करे बहुत लंबी हो आपकी जिंदगी
और उस पर भी हमारी उमर लग जाए
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती
यह तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वरना
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती
कभी खुशी की आशा कभी गम की निराशा
कभी खुशियों की धूप कभी हकीकत की छाया
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही है जिंदगी की परिभाषा
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से
जिंदगी अधूरी नहीं होती
लेकिन लाखों के मिल जाने से 
उस एक की कमी पूरी नहीं होती
वफा का दरिया कभी रुकता नहीं
इश्क में प्रेमी कभी झुकता नहीं
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए
ना सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं
तमन्नाओं की भीड़ में 
इक तमन्ना पूरी हो गई 
जिंदगी से उम्मीद खत्म 
और मौत की आरजू पूरी हो गई ।
अपनो को दूर होते देखा 
सपनो को चूर होते देखा 
अरे लोग कहते है कि फूल कभी रोते नहीं
हमने फूलों को भी तन्हाइयों में रोते देखा ।
दिल से निकली है दुआ हमारी 
जिंदगी में मिले आपको खुशियां 
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक खुशी काम कर ले हमारी 
जिंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सीखलो
और प्यार कर लिया है तो इजहार करना सीखलो
अगर इजहार करना नहीं सीखा तो 
जिंदगी भर प्यार के यादों में रोना सीखलो
जिंदगी एक आइना है 
यहापर हर कुछ छुपाना पड़ता है
दिल में हो लाख गम फिर भी 
महफिल में मुस्कुराना पड़ता है 
तू चांद और मैं सितारा होता 
आसमान में एक आशियाना हमारा होता 
लोग तुम्हे दूर से देखते 
नजदीक से देखने का हक हमारा होता 
जीवन स्वय व्यापार बना है 
मोल तोल का भाव बना है 
क्रय विक्रय जो करना चाहो 
इसके वास्ते संसार बना है 
फिर भी कुछ अनमोल है इसमें 
जिनका कोई मोल नहीं 
भक्त की भक्ति हो
हो साकी को हाला 
दाम से नहीं मिलती
सम्मान से मिलती मधुशाला 
ये इश्क भी एक अजीब अहसास होता है 
लफ्जो से ज्यादा निगाहों से बया होता है 
हर पल बस उनके गम और खुशी की फिकर होती है 
इसी अहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *