50 + sad quotes in hindi जो करेंगे आपकी मुश्किल दौर से गुज़रने में मदद

50 + sad quotes in hindi जो करेंगे आपकी मुश्किल दौर से गुज़रने में मदद

दुःख जीवन के उतार- चढ़ाव का एक अभिन्न अंग है। जिस तरह इंसान ख़ुशी, गुस्सा, गर्व आदि भावनाओं को महसूस करता है, उसी तरह हर कोई समय- समय पर दुःख महसूस करता है। दुःख कभी- कभी इंसान को मोटीवेट करने में मदद कर सकता है। हम लाए हैं आपके लिए  sad quotes in hindi जिनसे आपको मुश्किल दौर से गुज़रने में मदद मिल सकती है।

Table of Contents

Sad quotes in hindi

मैं जिंदगी से नहीं , अपने आप से नाराज हूं। 🥺

बहुत अंदर तक तबाह कर देते है वो शख्स,

जो आंखों से गिर नहीं पाते ।
आंखे खुली रखो तो आंसू भी काले ,
और बंद करू तो सपने भी काले …
मेरे गम का छोटा सा हिस्सा लेकर दो देखो ,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना ।
परख से परे है ये शख्सियत मेरी
मैं उन्हीं के लिए हूं, जो समझे कदर मेरी ।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है ,
दर्द में अकेले है और खुशियों में जमाना है ।
अगर आप किसी से कुछ भी उम्मीद नहीं करते हैं,
तो आप कभी निराश नहीं होंगे ।
वो किताबों में लिखा नहीं था ,
जो सबक ज़िंदगी ने सिखाया मुझे ।
ये दिन भी कयामत की तरह जुगरा है ,
न जाने की बात थी हर बात पर रोना आया ।
sad shayari😭 life 2 line
आप स्वय को सुख से वंचित किए बिना ,
खुद को दुःख से नहीं बचा सकते है ।

so guy’s ye rahe kuch sad quotes in hindi me .

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *