घोर काली रात संकेत है कि सवेरा निकट है।
लगातार मिल रहा दुःख संकेत है कि सुख निकट है।
लगातार मिल रही असफ़लता संकेत है ,
कि सफ़लता निकट है.
मुँह पर कड़वा बोलने वाले लोग
कभी धोखा नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए
जो दिल मे नफरत पालते है
ओर वक्त के साथ बदल जाते हैं✌