Does group study prove effective?
Hello friends we know that study is very important part of our life .
But in college life we don’t want to study . And after the paper comes, we find a new way of reading .
In which first group study comes in our mind. In this post, we will talk about whether group studies prove to be effective.
Friends, we all know that there are many ways to pass the exam, like we can pass the exam overnight .
If we want to remember anything, we discuss it with someone else. Because we know that by discussing a topic, we remember that thing for a long time.
According to talanted students
According to the talented student, the best and most effective way of studying is group study because in group study we get many answers to the question and it becomes easy to choose the right option. For this reason, group study proves to be effective.
With whom to do the group study?
Friends, when we think about doing group study, we decide to do seven studies of the top student, which is not right for us.We should always study with talented children because they have complete evidence that why this is happening, they have bookish knowledge as well as outside knowledge.
How many students are required for group study?
Friends, as it is said that getting more than what is needed is also a sign of our ruin. That is why in group study at most 3 or 4 groups should be made.If we have more group then we will have more answer and we will not be able to determine the correct answer.
हिंदी में
क्या समूह अध्ययन कारगर साबित होता है?
नमस्कार दोस्तों हम जानते हैं कि पढ़ाई हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन कॉलेज लाइफ में हम पढ़ना नहीं चाहते। और पेपर आने के बाद हमें पढ़ने का एक नया तरीका मिल जाता है।
जिसमें सबसे पहले ग्रुप स्टडी हमारे दिमाग में आती है। इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या ग्रुप स्टडी कारगर साबित होती है।
दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि परीक्षा पास करने के कई तरीके हैं, जैसे कि हम रात भर में रट्टा मार के परीक्षा पास कर सकते हैं
अगर हम कुछ याद रखना चाहते हैं, तो हम उस पर किसी और के साथ चर्चा करते हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि किसी विषय पर चर्चा करने से हमें वह बात काफी देर तक याद रहती है
प्रतिभाशाली छात्र के अनुसार
प्रतिभा शाली छात्र के अनुसार पढ़ने का सबसे अच्छा और कारगर तरीका समूह अध्ययन होता है क्युकी समूह अध्ययन में हमे प्रश्न के कई उत्तर मिल जाते है और सही विकल्प चुनने में आसानी हो जाती है । इसी वजह से समूह अध्ययन कारगर साबित होता है।
समूह अध्धयन किसके साथ करें ?
दोस्तो जब हम समूह अध्धयन करने के बारे में सोचते है तो हम अव्वल छात्र के सात अध्धयन करने का निर्णय लेते है , जोकि हमारे लिए सही नही होता है । हमें हमेशा प्रतिभा शाली बच्चों के साथ अध्धयन करना चाहिए क्युकी उनके पास पूरा सबूत रहता है की ऐसा क्यों हो रहा है वो किताबी ज्ञान के साथ – साथ बाहर का ज्ञान भी रखते हैं।
ग्रुप अध्धयन के लिए कितने छात्र आवश्यक है ?
दोस्तों जैसा की कहा जाता है कि जरूरत से ज्यादा मिलना भी हमारी बर्बादी का संकेत होता है । इसी लिए समूह अध्धयन में ज्यादा से ज्यादा 3 या 4 का समूह बनाना चाहिए । अगर हमारे पास ज्यादा का ग्रुप होगा तो हमारे पास ज्यादा जवाब आएगा और हम सही उत्तर का निर्धारण नहीं कर पाएंगे ।