हिंदी शुभकामनाएं शायरी
हिंदी शुभकामनाएं शायरी
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लाई हैबस इतनी ही दुआ करते है खुदा से हमबुझे न यह शमा कभी जो हमे जलाई है ।
तुझस दोस्ती करने का हिसाब ना आया हैमेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया हैहम तो जागते रहे तेरे ही खयालों मेंऔर तुझे सो कर भी मेरा ख्वाब ना आया है
ये sms मेरे जान के पास जानावो सो रहा हो तो शोर मत मचानाजब वो जागे तो धीरे से मुस्करानाफिर मेरे दिल का हाल बताना💕I miss u💕
आपको मिस करना रोज की बात हो गईआपको याद करना आदत की बात हो गईआपसे दूर रहना किस्मत की बात हो गईमगर इतना समझ मेरे प्यारे अजीज कीआपको भूलना ,अपने बस से बाहर की बात हो गई
लोगों ने कहा की मै शराबी हूंमैने कहा उन्होंने आंखों से पिलाई हैलोगों ने कहा ही मैं आशिक हूंमैने कहा आशिकी उन्होंने सिखाई हैलोगों ने कहा भाई तू शायर दीवाना हैमैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है
तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क हैइस बात को सबसे छुपाना भी इश्क हैयूं तो रातों को नींद नहीं आतीपर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क है
सूरज आग उगलता हैसहना धरती को पड़ता हैमोहब्बत निगाहे करती हैसहना दिल को पड़ता है
नजर को नजर की खबर न लगेकोई अच्छा भी इस कदर न लगेआपको देखा है बस उस नजर सेजिस नजर से आपको नजर न लगे
हम क्यों गम करेंअगर वो हमें न मिलेअरे! गम तो वो करेंजिसे हम न मिले
इतना पीता हूं की मदहोश रहता हूंसब कुछ समझता हूं पर खामोश रहता हूंजो लोग करते है मुझे गिराने की कोशिशमैं अक्सर उन्हीं के साथ रहता हूं
फूल हो तुम मुरझाना नहींअपने इस दोस्त को कभी भुलाना नहीजब तक है जिंदा है ए दोस्तकभी किसी से घबराना नहीं
हमारे चले जाने के बादये समुंदर भी पूछेगा तुमसेकहा चला गया वो शख्सजो तन्हाई में आकरबस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था
जीवन का आधार प्यार हैप्यार पिला दो प्यारप्यार बिना मैं ठुकरा दूंगासोने का संसार
चांदनी चांद करता हैचमकना सितारों को पड़ता हैमोहब्बत आंखे करती हैतड़पना दिल को पड़ता है
जो जीते वो सिकंदरजो हारे वो जेल के अंदरजो यह status Share करे उसकोजादू की झप्पीऔर जो न करे उसकोआसाराम बाबू की पप्पीसोच लो अब
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देनाखुशियों का दिन हसी कि शाम देनाजब कोई पढ़े प्यार से मेरे SMS कोतो उसके चहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
सूरज के बिना सुबह नही होतीचांद के बिना रात नही होतीबादल के बिना बरसात नही होतीआपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती
गुलाब को कमल बना देते
जानम तुम हम पर मरते नहीं
जा SMS जा मेरे sweet heart के पासधीरे से जाना शोर न मचानाbusy हो तो चुप रहनाFree हो तो i Miss u कहना
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है ।दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है ।जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखेजो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है ।
अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने काशिकवा है खुद के खामोश रह जाने कादीवानगी इस से बढ़कर क्या होगीआज भी इंतजार है तेरे आने का
हमारी किसी बात से खफा मत होनानादानी से हमारी नाराज मत होनापहली बार चाहा है हमने किसी को इतनाचाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना
बरसात आए तो जमीन गीली न होधूप आए तो सरसो पीली न होए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कितेरी याद आए और पलके गीली न हों
हर पल आता है ।हर पल जाता है ।इस पल आपको वो मिलेजो आपका दिल चाहता है ।
छोड़ दिया हमारा साथ तो कोई गम नहींभूल जायेंगे आप हमे, भूलने वाले हम नहीं।मुलाकात हो न पाई तो कोई बात नही ।आपकी एक याद मुलाकात से कम नहीं।
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा होबेताब मेरी नजरे हो और चेहरा तुम्हारा होजान की फिकर हो न जमाने की परवाहएक तेरा प्यार हो जो बस तुम्हारा हो ।
मत मुस्कुराओ इतना की फूलों को खबर लग जाएहम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाएखुदा करे बहुत लंबी हो आपकी जिंदगीऔर उस पर भी हमारी उमर लग जाए
सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होतीचिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होतीयह तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वरनादोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती
कभी खुशी की आशा कभी गम की निराशाकभी खुशियों की धूप कभी हकीकत की छायाकुछ खोकर कुछ पाने की आशाशायद यही है जिंदगी की परिभाषा
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने सेजिंदगी अधूरी नहीं होतीलेकिन लाखों के मिल जाने सेउस एक की कमी पूरी नहीं होती
वफा का दरिया कभी रुकता नहींइश्क में प्रेमी कभी झुकता नहींखामोश हैं हम किसी के खुशी के लिएना सोचो कि हमारा दिल दुखता नहीं
तमन्नाओं की भीड़ मेंइक तमन्ना पूरी हो गईजिंदगी से उम्मीद खत्मऔर मौत की आरजू पूरी हो गई ।
अपनो को दूर होते देखासपनो को चूर होते देखाअरे लोग कहते है कि फूल कभी रोते नहींहमने फूलों को भी तन्हाइयों में रोते देखा ।
दिल से निकली है दुआ हमारीजिंदगी में मिले आपको खुशियांगम न दे खुदा आपको कभीचाहे तो एक खुशी काम कर ले हमारी
जिंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सीखलोऔर प्यार कर लिया है तो इजहार करना सीखलोअगर इजहार करना नहीं सीखा तोजिंदगी भर प्यार के यादों में रोना सीखलो
जिंदगी एक आइना हैयहापर हर कुछ छुपाना पड़ता हैदिल में हो लाख गम फिर भीमहफिल में मुस्कुराना पड़ता है
तू चांद और मैं सितारा होताआसमान में एक आशियाना हमारा होतालोग तुम्हे दूर से देखतेनजदीक से देखने का हक हमारा होता
जीवन स्वय व्यापार बना हैमोल तोल का भाव बना हैक्रय विक्रय जो करना चाहोइसके वास्ते संसार बना हैफिर भी कुछ अनमोल है इसमेंजिनका कोई मोल नहींभक्त की भक्ति होहो साकी को हालादाम से नहीं मिलतीसम्मान से मिलती मधुशाला
ये इश्क भी एक अजीब अहसास होता हैलफ्जो से ज्यादा निगाहों से बया होता हैहर पल बस उनके गम और खुशी की फिकर होती हैइसी अहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है