Best good morning shayari in Hindi

Hindi shayari 

Good morning shayari in hindi 

 

1) विश्वास एक ऐसी ताकत है , जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है !

🌄Good morning🌄
2). वक्त और हालात को तुम्हारे आगे झुकना पड़े कुछ ऐसा कर गुजरो।
⌛Good morning⌛
3). अगर आपके लिए कोई रास्ता नही बचा तो अपना रास्ता खुद बना लीजिए !
✨Good morning✨
4) Life में सब कुछ आसान है जब आप busy हो , But सब कुछ मुश्किल है जब आप lazy हो !
🌄Good morning🌄
5) जिन्हे कोई मौका नहीं देता , मेहनत उन्हें भी मौका देती है !
✌🏻Good morning✌🏻
6) सब कुछ खोने के बाद भी अगर आप में हौसला है, तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है …!
✨Good morning✨
7) ना तकलीफें ना संघर्ष तो
क्या खाक मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान भी थम जाते हैं
जब लक्ष्य रहेगा सीने में..
🌄Good morning🌄
8) किस्मत भी बादशाह उसी को बनाती हैं, जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं ।
✍🏻Good morning✍🏻
9) ईश्वर जिन्हे ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहता है उसे सबसे ज्यादा तकलीफ देता है , ताकि वो मुश्किलों से लड़ते लड़ते अपनी मंज़िल पर पहुंच सके !
🤝🏻Good morning🤝🏻
10) समझनी हैं जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी हैं जिंदगी तो आगे देखो ।
🎯Good morning🎯
11) कोई नही देगा तेरा साथ यहां ,
तुझे लड़ना भी खुद है और तुझे संभलना भी खुद है !
✍🏻Good morning✍🏻
12) अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो।
🌄Good morning 🌄
13) “अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है पर हौसले का नही !”
✍🏻Good morning✍🏻
14) अपने जीवन को इतना रोशन करो, की कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें…!!
✒️Good morning✒️
15) पक्के इरादे तक़दीर बदल देते है, किस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरों की..!
🌄Good morning 🌄
16) खुद को इतना काबिल बना लो की कोई न बोल पाए मेरा बिना तेरा क्या होगा !
🌄Good morning🌄
17) तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो। जो तुम कर सकतो हो वो करो।
🌄 Good morning🌄
18) हद में रहकर कभी कामयाबी नही मिलती , जीत के लिए हद पार करनी ही पड़ती है !
🌄Good morning🌄
19) बेबसी बस इतनी है कि छूना आसमान को है, लेकिन पैर जमीं पर हो !
🌄Good morning 🌄
20) तुम सिर्फ अपने आप से मत हारना फिर कोई दूसरा तुम्हे हरा नही पाएगा !
🌄Good morning 🌄
21) आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी। हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।
🎯Good morning 🎯
22) दुनिया की कोई परेशानी ,
आपके साहस से बड़ी नही !
✒️Good morning✒️
23) जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये
कमजोर मत होना क्योंकि सूरज की तपन
से समंदर कभी सूखा नही करते !
✍🏻Good morning✍🏻
24) अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो, जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे …
✒️Good morning✒️
25) मंजिलें भी जिद्दी हैं .रास्ते भी जिद्दी हैं,देखते है कल क्या होगा,हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
✌🏻Good morning✌🏻

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *