मोटर साइकिल की हेड लाईट हमेशा ऑन क्यों रहती है ?
Why is the headlight of a motorcycle always on?
जैसा की हम जानते है की हमारे देश में आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है और किसमे कोई अपना भाई कोई अपना पति कोई अपना बेटा कोई अपनी बेटी कोई अपना बाप कोई अपनी मां खोता रहता है ।
दुर्घटना होने के बाद हम बहुत सी कहानियां बनाते है की इसने ऐसा किया होगा उसने वैसा किया होगा ऐसी बहोत सी बाते हमारे दिमाग में आती है ।
अगर किसी दुर्घटना में किसी लड़के की मृत्यु हो जाती है तो हम सबसे पहले यही बोलते है की वो लड़का शराब पी के गाड़ी चला रहा होगा ।
इसी दुर्घटना को कम करने के किए या फिर कह सकते है की रोकने के लिए 2017 में एक नियम बनाया गया की सारी टू व्हीलर गाडियों के हेड लाईट ऑटोमैटिक होंगे जो दिन में भी जलते रहेंगे जबकि दिन में लाइट की कोई जरूरत नही है , लेकिन हम लोगों का ध्यान गाड़ी तक ले जाने के लिए ये तरीका अपनाया गया है ।
क्युकी हम लोगों को दूसरों में कमी बहुत जल्दी दिख जाती है ।
इसी लिए 2017 के बाद बेची जाने वाली सारी टू व्हीलर में ऑटोमैटिक हेड लाईट दिया जाने लगा है ।