सूर्य & सूरज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ( Some interesting information of sun) interesting facts || brandbhai116 ||

 सूर्य 

 सूरज अथवा सूर्य सौरमंडल के केंद्र में स्थित एक तारा है ।
सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड है , किसके चारो तरफ पृथ्वी  और सभी अवयव चक्कर लगाते है ।

सूर्य का व्यास लगभग 13 लाख और 90 हजार (1390000) किलोमीटर है जो पृथ्वी से लगभग 109 गुना अधिक है 

ऊर्जा 

 सूर्य & सूरज एक आग का गोला है जो की अपनी ऊर्जा हाइड्रोजन और हीलियम के परमाणु विलयन से अपने केंद्र में ऊर्जा पैदा करता है ।
जिसका एक छोटा सा भाग हमारे पास पहुंचता है जिसमें से भी 15% अंतरिक्ष में परावर्तित हो जाता है और 30% ऊर्जा पानी को भाप बनाने में चली जाती है ।

सूर्य & सूरज की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां 

1) सूर्य अपनी  गुरुत्वाकर्षण शक्ति की मदद से सभी ग्रह को एक निश्चित कक्ष में रोक रखा है ।
2) सूर्य से पृथ्वी की दूरी लगभग 14,96,00,000 किलोमीटर या 9,29,60,000 मील है ।
3) सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश पहुंचने में लगभग 8.3 मिनट लगते है ।
 
4) प्रकाशीय ऊर्जा से ही हमारी पृथ्वी पर जीवन संभव है ।
5) सूर्य की सतह का निर्माण हाइड्रोजन, हिलियम, लोहा, निकेल, ऑक्सीजन, सिलिकन, सल्फर, मैग्निसियम, कार्बन, नियोन, कैल्सियम, क्रोमियम तत्वों से हुआ है। 
6) सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन की मात्रा 74% और हीलियम की मात्रा 24%  है ।
7) सूरज आकाश गंगा की परिक्रमा करता है ।
8) सूरज आकाश गंगा की एक परिक्रमा 22 से 25 करोड़ वर्ष में पूरी करता है ।
9) जब सूरज आकाश गंगा की एक परिक्रमा पूरी करता है तो उसे एक निहारिका वर्ष कहते है ।
10) सूरज की परिक्रमा करने की गति 251 किलोमीटर प्रति सेकंड है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *