चट्टाने Rocks
पृथ्वी के क्रस्ट में मिलने वाले सभी प्रकार के मुलायम व कठोर पदार्थ ‘चट्टान’ कहे जाते हैं।
इनका निर्माण विभिन्न प्रकार के खनिजों के सम्मिश्रण से हुआ है। यद्यपि पृथ्वी के क्रस्ट में तत्वों की संख्या 110 है, किन्तु उसके लगभग 98% से भी अधिक भाग की संरचना में मात्र 8 प्रमुख चट्टान निर्माणकारी तत्वों का ही योगदान है।
ये हैं- ऑक्सीजन (47%), सिलिकन (28%), एल्यूमिनियम (8%), लोहा (5%), कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम एवं मैग्नीशियम । यद्यपि क्रस्ट में खनिजों की संख्या 2,000 से भी अधिक है किन्तु कुल 24 खनिजों को ही ‘चट्टान निर्माता खनिज’ की संज्ञा दी जाती है, क्योंकि अधिकांश चट्टानों का निर्माण इन्हीं से हुआ है।
इनमें से भी मात्र 6 खनिज ही प्रधान रूप से पाए जाते हैं। इन खनिजों में फेल्सपार, क्र्वाट्ज (स्फटिक), पॉयरॉक्सींस, एम्फीबोल्स, अभ्रक व ओलीविन उल्लेखनीय हैं। चट्टान निर्माणकारी खनिज वर्गों में सिलिकेट (फेल्सपार, अभ्रक आदि) सर्वप्रमुख है ।
ऑक्साइड (कार्टूज, हेमाटाइट, मैग्नेटाइट आदि) और कार्बोनेट (कैल्साइट, डोलोमाइट आदि) का स्थान क्रमशः उसके बाद आता है।
निर्माण विधि के अनुसार चट्टानों के तीन वर्ग किए जा सकते हैं
1) आग्नेय चट्टान (Igneous Rock)