बाते जो विद्यार्थियों को नही सिखाई जाती(Things that are not taught to students)

 हेलो दोस्तो कैसे हैं आप क्या आप जानते है कि बहुत सी ऐसी बाते है जो कि हम लोगों को स्कूल या कॉलेज में नही बताया जाता है जिससे हमारी जिन्दगी बननी रहती है यहा तो हमे बस ये बताया जाता है कि इतना माक्स लाओ तो ये बन सकते हो ये पढ़ो तो इसमे चांस है मतलब हमारी जिन्दगी के पीछे ?? लगा होता है ये कैसे हटाना है इसे किसी भी जगह नही बताया जाता है

बाते जो विद्यार्थियों को नही सिखाई जाती(Things that are not taught to students)
कॉलेज 

ऐसी ही कुछ बाते आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसको अगर हम लोग अपनी जिन्दगी में लागू कर ले तो हमे कोई भी कभी भी असफल नही कर सकता है

1) जिन्दगी में उतार चढ़ाव आता रहता इससे निराश ना हो बल्की इसकी आदत बना लो।

2) लोग तुम्हारे स्वाभिमान को नही देखते है उनको अभिमान दिखता है बस इसलिए पहले खुद को साबित करो।

3) कॉलेज की पढ़ाई खतम होते ही हम जॉब ढूढने लगते हैं 5 आकड़े की पगार के बारे में मत सोचो एक रात में कोई वाइस प्रेसीडेंट नही बनता है इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है

4) कभी कभी आपको आपके टीचर खूसट डरावने और बुरे लगते हैं क्युकी उस समय आपके जीवन मे बॉस नाम का प्राड़ी नही आया रहता है

5) तुम्हारे माता पिता पहले इतने निराश और उबाऊ नही थे तुम्हारे पालन पोषण मे उन्होने इतना कष्ट उठाया है कि उनका स्वभाव बदल गया है

6) तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारा पराजय सिर्फ तुम्हारा है किसी को गलत मत कहो अपनी गलती सुधारो उससे सबक सीखो और आगे बढ़ो

7) सांत्वना पुरस्कार तो बस स्कूल में देखने को मिला है कुछ स्कूल में तो बस पास होने तक ही परिक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया का नियम अलग है यहा फेल होने वाले को दूसरा मौका नहीं दिया जाता है

8) जीवन के स्कूल मे कक्षाएं और वर्ग नही होते और वहा महीने भर की छुट्टी नही मिलती आपको सीखने के लिए कोई समय नही देता यहा सब आपको खुद करना होता है

9) टीवी का जीवन सही नहीं होता और टीवी जीवन के सीरियल नही होते सही जीवन में आराम नही होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है

महगी गाड़ी का कभी प्रचार क्यों नहीं किया जाता है?

क्या आपने कभी ये विचार किया कि लग्जरी क्लास कार (जगुआर हम्मर बीएमडब्लू आॅडी फेरारी) का किसी टीवी चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यू नही दिखाया जाता.? कारण यह है कि उन कर कंपनी वालों को यह पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टीवी के सामने बैठने का फालतू समय नही होता।

10) लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ एक समय ऐसा आएगा की तुम्हें उनके नीचे काम करना होगा।

तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट हमे कॉमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तो में भी शेयर करे 

                                           धन्यवाद 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *