हेलो दोस्तो आज हम माउंट एवरेस्ट के बारे मे जानेंगे
जैसा कि हम सब जानते हैं कि माउंट एवरेस्ट भारत का सबसे ऊंचा पर्वत है जिसका नाम इंग्लैंड के वैज्ञानिक जार्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया ये 13 साल तक भारत की सबसे ऊंची चोटियों की सर्वेक्षण किए थे समुद्र तल से माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है और यह नेपाल और तिब्बत के बीच में स्थित है
माउंट एवरेस्ट |
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए पहले लोंगो को फीस देनी पड़ती थी जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये हुआ करती थी लेकिन 2015 में नेपाल सरकार ने फीस की रकम लगभग आधा कर दी अब लोंगो को लगभग 7 लाख रुपये देने पड़ते हैं माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुचने के लिए लगभग 20 अलग अलग सड़के मौजूद हैं
माउंट एवरेस्ट पर आप जैसे जैसे ऊपर जाऐंगे वैसे वैसे हवा की रफ्तार बढ़ती और तापमान घटता चला जाता है और कभी – कभी चोटी पर हवा की रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और तापमान – 80°डिग्री पर पहुंच जाता है
माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरा करने में लगभग दो महीने का समय लगता है और लगभग 70 से 80 लाख रुपये एक आदमी का खर्च होता है जिसमे नेपाल की हवाई यात्रा भी शामिल होती है
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का सबसे अच्छा समय मार्च और जून के बीच का है क्युकी इस समय में ना तो जादा बारिश होती है और बर्फ भी ताजा रहता है
माउंट एवरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ने वाले लोग
महिला
जन्को ताबेई |
16 मई 1975 को सर्वप्रथम जन्को ताबेई नाम की महिला चढ़ी थी
बताया जाता है कि ये जापान से थी
गूगल ने इनके 80 वे जन्मदिन पर इनको सम्मानित करने के लिए इनके लिए डूडल बनाया था
पुरुष
29 मई 1953 को पहली बार माउंट एवरेस्ट पर न्यूज़ीलैंड के ऐडमंड हिलेरी और नेपाली मूल के भारतीय नागरिक तेनसिंह नोग्रे
शेरपा चढ़े थे
नेपाल के अप्पा शेरपा ने 21 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड कायम किया है
तो दोस्तो कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट हमे कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तो मे शेयर करे ताकी उनतक भी ये जानकारी पहुच सके
धन्यवाद
Wowow superb content every thing is mind blowing. So many facts I learned by this article. Thks and provide more article
Nice
Osm