Heart broken quotes प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब वही प्यार आपका दिल तोडता है तब ऐसा लगता है की प्यार कुछ होता ही नही है । ऐसे लगता है जैसे प्यार कभी किसी से करो ही मत इंसान का दिल तब टूटता है जब ओ किसी से बहुत प्यार करता है और सामने वाला उसे धोखे पर धोखा देता रहता है उसके साथ चिट करता है ऐसे में इंसान के पास एक ही रास्ता होता है सबकुछ भुला के ब्रेकअप कर देना ।
लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूंढता है Broken Heart Shayari in Hindi यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाए हैं Broken Heart Shayari हिंदी में Broken Heart Shayari Image जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में ।
Heart broken quotes in Hindi
मेरे पास बस एक दिल ♥️ था,उसे भी तुमने चकना चूर कर दिया ।
दर्द देकर न पूंछा करो दर्द की शिकस्त,दर्द तो होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या ।
तुम ऐसे तो नही थे यार जैसे अब हो गए हो ,बदलाव तो समझ आता है लेकिनतुम तो पूरे बदल गए हो ।
प्यार सच्चा है तभी तो इंतजार है ,वरना आज के जबाने मेंएक के बाद दूसरा तैयार है ।
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते है ,और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है ।
मैं मर जाऊ तुझे खबर तक न मिले ,तू ढूंढे पागलो की तरहमगर तुझे मेरी कब्र तक न मिले ।
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ ,यूं हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ ।
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था ,अपना भी न बनाया और किसी और का भी न होने दिया ।
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है ,अब तुझसे डर नहीं सुकून मिला है।
आखिर आज तुमने एहसास करा ही दिया ,मैं कुछ भी नहीं हूं तुम्हारे लिए ।
Pingback: 50+ Sad whatsapp status _ heart broken love quotes || sad shayari || - EARTHSANATAN