10+ Heart broken shayeri & quotes in Hindi

Heart broken shayeri & quotes in Hindi 

प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब वही प्यार आपका दिल तोडता है तब ऐसा लगता है की प्यार कुछ होता ही नही है । ऐसे लगता है जैसे प्यार कभी किसी से करो ही मत इंसान का दिल तब टूटता है जब ओ किसी से बहुत प्यार करता है और सामने वाला उसे धोखे पर धोखा देता रहता है उसके साथ चिट करता है ऐसे में इंसान के पास एक ही रास्ता होता है सबकुछ भुला के ब्रेकअप कर देना ।

लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूंढता है Broken Heart Shayari in Hindi यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाए हैं Broken Heart Shayari हिंदी में Broken Heart Shayari Image जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में ।

Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 
जिंदगी में कई सवाल खड़े हो गए ,
सोचता हूं ! हम क्यों बड़े हो गए ।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जायेंगे ।

 
 
तुम ना समझते थे और न समझना चाहते थे ,
हमारे दिल में क्या है? कभी पूछना नही चाहते थे ।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
प्यार में अक्सर ऐसा होता है ,
जो सबसे ज्यादा लव करता है वही रोता है।
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया ,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया ।

 
 
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो ,
चलूंगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो ।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
रुलाने वाला वही है जो कहते थे , 
हंसते हुए तुम बहुत अच्छे लगते हो ।
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 
झूठे वादों में किसी के , ऐसे पीस गए ;
सीने के दर्द को दबाकर , हम हंसना सीख गए ।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 
तुम ना समझे थे , और न समझना चाहते थे ;
हमारे दिल में क्या है , कभी पूछना नही चाहते थे ।
 
सही नही की कुछ चीजें डर कर इस जवाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्हीं गलतियां की कीमत चुकाने में।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो ,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देती है ।
 
Heart broken shayeri & quotes in Hindi
 
परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते हो ,
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो ।
 

1 Comment

  1. Thank you for any other fantastic post. Where else could anybody get that type of info in such a perfect means of writing? I have a presentation subsequent week, and I am at the search for such information.

  2. Your comment is awaiting moderation.

    Thanks for sharing superb informations. Your site is so cool. I am impressed by the details that you have on this blog. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this website page, will come back for extra articles. You, my pal, ROCK! I found simply the info I already searched everywhere and simply couldn’t come across. What a great website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *