Heart broken shayeri & quotes in Hindi
प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब वही प्यार आपका दिल तोडता है तब ऐसा लगता है की प्यार कुछ होता ही नही है । ऐसे लगता है जैसे प्यार कभी किसी से करो ही मत इंसान का दिल तब टूटता है जब ओ किसी से बहुत प्यार करता है और सामने वाला उसे धोखे पर धोखा देता रहता है उसके साथ चिट करता है ऐसे में इंसान के पास एक ही रास्ता होता है सबकुछ भुला के ब्रेकअप कर देना ।
लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूंढता है Broken Heart Shayari in Hindi यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाए हैं Broken Heart Shayari हिंदी में Broken Heart Shayari Image जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में ।
जिंदगी में कई सवाल खड़े हो गए ,सोचता हूं ! हम क्यों बड़े हो गए ।
ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जायेंगे ।
तुम ना समझते थे और न समझना चाहते थे ,हमारे दिल में क्या है? कभी पूछना नही चाहते थे ।
प्यार में अक्सर ऐसा होता है ,जो सबसे ज्यादा लव करता है वही रोता है।
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया ,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया ।
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो ,चलूंगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो ।
रुलाने वाला वही है जो कहते थे ,
हंसते हुए तुम बहुत अच्छे लगते हो ।
झूठे वादों में किसी के , ऐसे पीस गए ;सीने के दर्द को दबाकर , हम हंसना सीख गए ।
तुम ना समझे थे , और न समझना चाहते थे ;हमारे दिल में क्या है , कभी पूछना नही चाहते थे ।
अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो ,हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देती है ।
परवाह नहीं मेरी तो नजर क्यों रखते हो ,मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो ।