Top 100 + Romantic love quotes in Hindi

Top 100 + Romantic love quotes in Hindi ( Love Lines 2022 )

अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो और प्यार का इज़हार करनेसे डरते हो तो यह दिल को छू जाने वाले लव कोट्स Top 100+Romantic Love Quotes in Hindi आपकी मदद करेंगे. अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है तो तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें. अपने प्यार का इज़हार करने के लिए यह लव कोट्स आपकी मदद करेंगे


दोस्तों आज हम आपके लिए Images के साथ Heart Touching Love Quotes In Hindi, Love Lines In Hindi, Time For Love Quotes in Hindi, First Love Quotes in Hindi, Love quotes in Hindi 2 Lines, Emotional Love Quotes In Hindi English, Love Quotes In Hindi For Him/Her, Love Thoughts In Hindi 19, Inspirational Love Quotes in Hindi के बहुत ही खूबसूरत और प्यारे लव कोट्स लेकर के आये हैं जिन्हें आप अपने लवर के साथ शेयर करके दिल की बात बता सकते हैं और इस पोस्ट के एन्ड में आपको Related Post मिलेंगी उनको भी आप पढ़ सकते हैं. 


1 :- मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए ।

      बल्कि जबतक तू साथ है , 

      तबतक जिंदगी चाहिए ।

 

Top 100 + Romantic love quotes in Hindi

2 :- जरूरत नहीं फिक्र हो तुम।    

      कर न पाऊं कही भी वो ज़िक्र हो तुम ।

3 :- आंखो की नजर से नहीं ,

       हम दिल की नजर से प्यार करते है ।

      आप देखो या ना देखो फिर भी ,

      हम आपका दीदार करते है ।

4 :- पता नही कैसा एहसास है ये ।

         जब से तुम मिले हो ,

      सब अच्छा लगने लगा है ।

5 :- चूम लूं तेरे होंठो को , ये बात जुबा पर आई है ।

      बात ये मेरी नहीं , दिल की यही फरमाइश है ।

Top 100 + Romantic love quotes in Hindi

6 :- इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे ।

      इश्क वो है जो तुझे किसी और का न होने दे ।

7 :- ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मोहब्बत के बारे में ।      बस तुम सामने आते हो तो तलाश खत्म हो जाती है ।

8 :- मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब ,

     गिरती वहीं है जिसकी छत बड़ी होती है ।

9 :- ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम ,

      याद आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है ।

10 :- लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर ,

        तुझे महशूस मैने किया है ।

Love quotes in Hindi

11 :- मोहब्बत हो छोटा सा शब्द है ,

        मेरी तो जान बसती है आपमें ।

12 :- जिससे मोहब्बत की जाती है ।

                उसकी इज्जत

        मोहब्बत से ज्यादा की जाती है । 

13 :- जब तुम्हे पहली बार देखा तो दिल बोला 

अबे यही तो है वो मेरी बाबू शोना जिसे मैं ढूंढ रहा था

14 :- वे मुझे संवारते जा रहे थे और 

        हम उनके रंग में रंगने लगे

15 :- सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया

        इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ 

Love quotes in Hindi

16 :- तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की              धड़कन दोनों तेजी से चलने लगती है

17 :- जिस प्यार को मैं तारसी आज तक

        वो एक पल में मिल गया

18 :- बस एक छोटी सी दुआ है

        जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो

        वो लम्हे कभी खत्म ना हो

19 :- दिल चाहता है, छुपा लू तुम्हे अपनी बाहों में

        और दिल भर तुमसे प्यार करूं

20 :- पता नहीं क्यों तुमसे हमे इतनी मोहब्ब्त हो गई

        की हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई ।

Love quotes in Hindi

2 line love quotes in Hindi

21 :- कभी किसी का चेहरा देखकर हमने दिल नहीं लगाया

लेकिन तेरी चेहरे की हसी के लिए कई बार जान लुटाई है हमने

22 :- जब तुम साथ में होते हो तो

        कम्बख्त वक़्त को क्या हो जाता है

        बहुत तेज़ी से गुजरने लगता है

23 :- पता नहीं क्यों तुझे एक बार देखने के बाद

        सिर्फ तुझे ही बार बार देखने की चाहत होती है

24 :- वो शख्स हमारे लिए खास होता हैं

        जो हमेशा हमारे दिल के पास होता हैं

25 :- मुझे मोहब्बत का शौक कभी नहीं था

        पर तुम करीब आते गए और मोहब्बत होती गई

26 :- कभी गले लगाकर के देखो तो जान पाओगे

        तुम मेरा दिल सिर्फ तेरा ही नाम लेता है 

27 :- मुझे चाहने वाले तो लाखों थे

        पर मुझे तुम पसंद आयी जो करोड़ों में एक हो 

28 :- तुम जहान हो मेरा तुम दिल हो मेरा

        तुम मोहब्बत हो मेरी तुम ज़िन्दगी हो मेरी

29 :- तुझे देखूं तो बस देखता ही रहूँ

         तुझे सोचूँ तो बस सोचता ही रहूँ

        ना जाने कैसा नशा है तेरे इश्क़ में

30 :- कुछ देर तुझसे मुलाकात होती है तो दिल करता है बस ये वक़्त यूँ ही थम जाये 

Romantic love quotes in Hindi

31 :- ए पगली कभी छोड़कर नहीं जाना हमें

        सिर्फ तेरी ही बाहों में हमे सुकून मिलता है


32 :- ये कैसा सरूर है तेरे इश्क का मेरे मेहरबाँ

        सँवर कर भी रहते हैं बिखरे बिखरे से हम


33 :- तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़;

ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक़ हो 


34 :- मेरे बस मे हो तो लहरों को इतना हक भी ना दू…

लिखू नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू 


35 :- तुझे सोचूं एक बार तो फिर सोचती ही रहूं मैं

        न जाने कौन सा जादू कर दिया है तेरे इश्क़ ने 


36 :- ये वाली फीलिंग अच्छी लगती है

        मेरे देखने से पहले ही तेरा मुझे घूरना 


37 :- जहाँ भी जाऊं तुम्हे ही पाती हूँ

        इतना तेरा इश्क़ मेरी रूह में उतर गया है


38 :- एक दिन मैंने रब से दुआ मांगी

        मुझे वो दें जो मेरा ख्याल रखे मेरी इज्जत करे

        फिर मुझे तुम मिले और मोहब्बत हो  गई


39 :- न कोई शौक था न कोई चाहत थी

पर जब तुझसे मिला तो दोनों पूरे हो गए


40 :- मैं नहीं जानता क्या है तेरे मेरे बीच में

पर जब तुझको देखता हूँ 

तो दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है

Heart touching love quotes in Hindi

41 :- जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,

        कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम.

42 :- तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,

        किसी के दिल में हम भी धड़कते है,

        न जाने हमें वो कब मिलेंगे, 

        जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!

43 :- कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,

       जो तुम्हारे सितम भी सहे,

       और तुमसे मोहब्बत भी करे..!

44 :- मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,

      मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,

        दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,

        मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम  हो.

45 :- दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,

        तू मोहब्बत कर या ना कर,

        मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

46 :- आखों की नज़र से नहीं,

        हम दिल की नज़र से प्यार करते है..

       आप दिखे या न दिखे फिर भी,

       हम आपका दीदार करते है.

47 :- लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,

        वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,

        हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,

       इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते  है.

48 :- इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,

        अगर वो आप से सच में प्यार करता है,

        तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा .

49 :- दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,

        खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,

        यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,

        जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.

50 :- दिल को तेरी ही तमन्ना,

        दिल को है तुझसे ही प्यार,

        चाहे तू आये या न आये,

        हम करेंगे इंतजार.

First love quotes in Hindi

51 :- दिल को तेरी ही तमन्ना दिल को है तुझसे ही प्यार,

        चाहे तू आये या न आये, हम करेंगे इंतजार.

52 :- हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,

        हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,

        दिवाने ही तो है हम तेरे,

       जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है

53 :- सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,

        तेरी आँख भी फड़केगी,

        अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,

        हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.

54 :- दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,

        जगह तो दी उसने,

        ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,

        कहीं से तो शुरुवात की उस ने.

55 :- ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,

        किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,

        जो सुबह होते ही उतर जाए.

56 :- किसी एक से करो प्यार इतना की,

        किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,

        वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,

        तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे

57 :- आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,

         होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,

        अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,

        कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.

58 :- दिल का रिश्ता है हमारा,

        दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,

        हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,

        हम साथ नही तो क्या हुआ,

        जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा

59 :- कुछ अजीब सा रिश्ता है

        उसके और मेरे दरमियां

        न नफरत की वजह मिल रही है

        न मोहब्बत का सिला.

60 :- वो रूठकर बोला,

        तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,

        हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,

        हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !

Time for love quotes in Hindi

61 :- मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,

तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.

62 :- आखिर कैसे छोड़ दू, तुझसे मोहब्बत करना…

तू किस्मत में ना सही, दिल में तो है.

63 :- क्या बात है, बड़े चुप चाप से बैठे हो..

  कोई बात दिल पे लगी है, या दिल कही लगा बैठे हो.

64 :- बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत”

        न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई

65 :- ना चाहो किसी को इतना की,

        चाहत आपकी मजबूरी बन जाये,

        चाहो किसी को इतना की,

        आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जा ये.

66 :- करनी है खुदा से दुआ की,

        तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,

        ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,

        या फिर ज़िन्दगी न मिले..!

67 :- क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझते

        वो दर्द क्या समझेंगे .

68 :- मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,

        गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है

69 :- तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा, तो नहीं.

        तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन, जिंदगी… नहीं!

70 :- तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से

        ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से ।

Love quotes in hindi with photo 

71 :- “तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।” 

72 :- तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं, मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं. 

73 :- कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।” 

74 :- तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,

        दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे  ।

75 :- लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का.. असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!

76 :- मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने, मेरी मां को मां कहा उसने… 

77 :- तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर, सब घर वाले

        मुझ पर शक करते हैं…..!♥️ 

78 :- “लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा?     मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।”

79 :- जो इंसान आपको खुश रख सकता है,

उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता!

80 :- हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,

    बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई.

Feeling love quotes in Hindi

81 :- 🧑मैं तुम्हे याद नहीं करता…

        तुम मुझे याद हो गए हो।।

82 :- मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है.. चाहे वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है. 

83 :- इश्क कोई घाव नही जो भर जाएगा,रिवाज़ है साहब,

        हीर के बगैर रांझा मर जायेगा…

84 :- अब दिल कि महफिल मे ये चर्चा-ए-आम हो गया उसने नजाकत से झुकाई आखे और मेरा काम तमाम हो गया

85 :- एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,

        वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है. .

86 :- बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं।

        बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो .

87 :- छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,

        कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी…!!!”

88 :- पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…

         हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं

89 :- ♥सीधा सा सवाल था मेरा…इश्क़ क्या है तुम्हारे लिए

उसने “तुम” कहकर बोलती बंद कर दी मेरी……. ♥

90 :- मिल नहीं पाता तो क्या हुआ, मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं.. 

New love quotes in Hindi

91 :- हम अपनी रूह तो तेरे जिस्म से ही छोड़ आए  थे, तुझे गले से लगाया तो महज़ एक बहाना था!

92 :- दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,

        निगरानी में सारा शहर लग गया  |

93 :- छीन कर हाथो से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ में बोली, कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो ।

94 :- बड़ी लम्बी ख़ामोशी से गुजरा हु में,

         किसी से कुछ कहने कि कोशिश में  |

95 :- नींद सोती रहती है हमरे बिस्तर पे,

        और हम टहलते रहते है तेरी यादो में |

96 :- चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,

        खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!

97 :- सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से,

सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है 

98 :- किस वास्ते लिखवा है हथेली पे मेरा नाम,

        में हर्फ़-ए-गलत हु तो मिटा क्यों नही देते |

99 :- बहुत जोर से हँसे थे हम, बड़ी मुद्दतो के बाद,

       आज फिर कहा किसी ने, मेरा ऐतबार कीजिये

100 :- तलब ऐसी कि बसा ले अपनी सांसो में तुझे हम,

और किस्मत ऐसी कि दीदार के भी मोहताज नही हम

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *