Why plants growing on rocks but not in rocks?

पौधे चट्टानों पर क्यों उगते हैं लेकिन चट्टानों में नहीं?

जैसा की हम सब जानते है कि, हमारे जीवन में पेड़ का बहुत महत्व पूर्ण योगदान है । क्योंकि पेड़ से ही हमे ऑक्सीजन मिलती है पेड़ ही हमारे वातावरण को शुद्ध करता है और पेड़ की ही वजह से वर्षा होती है ।

लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है की पेड़ हमें कभी कभी चट्टानों या पत्थरों के बीच में उगते हुए दिखाई देते है । जबकि हम जब भी कोई पेड़ लगाते है तो मिट्टी को ध्यान में रखकर लगाते है की कहीं इसमें कंकड़ पत्थर तो नही है ।

और अगर पेड़ पत्थरों के बीच में या चट्टानों के उपर उग सकता है तो पत्थर तो चट्टान में क्यों नही उगता । और जब भी हम कभी कंकड़ पत्थर वाली जगह पर पेड़ लगाते है तो क्यों नहीं लगता और सूख जाता है ।

इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे की पौधे चट्टानों पर क्यों उगते हैं लेकिन चट्टानों में नहीं? तो चलिए शुरू करते है ।

चट्टानों पर पौधे क्यों उगते हैं ।

ये चीज आपने कभी ना कभी कही न कही देखी होगी की पेड़ चट्टानों पर उगे होते है । जबकि हम अगर पेड़ लगाते है और मिट्टी में कंकड़ पत्थर की मात्रा होती है तो हमारे पेड़ सूख जाते है । लेकिन ये पेड़ सालों साल कैसे बने रहते है ।

दरासल ऐसा इसलिए होता है जब हम पेड़ लगाते है तो हमें कुछ दिन तक उनकी देख भाल करनी होती और अगर हम ऐसा नहीं कर पाते है तो हमारा पेड़ सूख जाता है ।

चट्टानों में बारिश के समय पेड़ उगना शुरु होते है । क्योंकि चट्टानों की दरारों में वर्षा के समय पानी इकट्ठा हो जाता है और इनके बीच में नमी बनी रहती है जिसकी वजह से पेड़ को उनकी जड़े फैलाने के लिए जगह मिल जाती है और उनको प्रचुर मात्रा में पानी भी मिलता रहता है । तबतक हमारे पेड़ की जड़े जमीन तक पहुंच जाती है और पेड़ सालों साल तक खड़ा रहता है ।

चट्टानों में पौधे क्यों नहीं उगते?

चट्टानों पर पेड़ न उगने का मुख्य कारण है पानी । क्योंकि चट्टानों पर पेड़ लगाना तो आसान हैं लेकिन वो लग जाए ये जरूरी नहीं है । पेड़ को खड़ा रहने के लिए जरूरी है की उनकी जड़े जमीन के अंदर जाए और ऐसा चट्टानों पर नहीं हो पाता है , इसी लिए चट्टानों पर पेड़ नहीं उगते ।

चट्टानों पर पेड़ उगाया जा सकता है ?

दोस्तों एक कहावत है , ” जहां चाह होती है वहीं राह होती है ” अगर हम ठान ले की हमे चट्टान पर पेड़ उगाना है तो ये असंभव नहीं है चट्टान पर भी पेड़ उगाया जा सकता है बस थोड़ी सी मेहनत करनी होगी ।

चट्टान पर नमी करना 

दोस्तों सबसे पहले तो  जहां आप पेड़ लगाना चाहते हो वहा पर एक बड़ा सा गड्ढा खोदो और उसमें से सारे कंकड़ निकाल लो और थोड़ा सा पानी डालकर उस मिट्टी हो नम करो फिर उसमे पेड़ लगा दो और नियमित रूप से उसमे पानी और खाद डालो पेड़ लग जाएगा ।

IN ENGLISH 

Why plants growing on rocks but not in rocks?

As we all know, tree has a very important contribution in our life. Because we get oxygen from the tree itself, the tree purifies our environment and it is because of the tree that it rains.

But have you ever noticed that we sometimes see trees growing between rocks or stones. Whereas whenever we plant a tree, we plant it keeping in mind whether there is any pebble stone in it.

And if a tree can grow between stones or on top of rocks, then why doesn’t a stone grow in a rock? And whenever we plant a tree on a pebble stone place, why doesn’t it feel and it dries up.

In this post we will talk about why plants grow on rocks but not in rocks? So let’s start.

Why do plants grow on rocks?

You must have seen this thing at some time or the other that trees grow on rocks. Whereas if we plant trees and there is amount of pebbles in the soil, then our trees dry up. But how do these trees survive for years?

Actually this happens because when we plant trees, we have to take care of them for some days and if we are not able to do this then our tree dries up. 

Trees start growing in the rocks when it rains. Because water collects in the crevices of rocks during rain and moisture remains in between them, due to which the tree gets space to spread their roots and they also get plenty of water. Till then the roots of our tree reach the ground and the tree stands for many years.

Why don’t plants grow in rocks?

The main reason for not growing trees on rocks is water. Because it is easy to plant trees on rocks but it is not necessary to plant them. For a tree to stand, it is necessary that their roots go inside the ground and this does not happen on rocks, that is why trees do not grow on rocks.

Can trees be grown on rocks?

Friends, there is a saying, “Where there is a will, there is a way.” If we decide that we want to grow a tree on a rock, then it is not impossible. 

wet the rock

Friends, first of all, dig a big pit where you want to plant a tree and take out all the pebbles from it and moisten the soil by adding a little water, then plant a tree in it and regularly add water and manure to the tree. Will go

Thank you

when are twins born



Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *