20+ 💕 लव शायरी ( hindi love shayari WhatsApp status ) interesting facts || brandbhai116 ||

Love shayari

ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे,

दिल की दुआ तबाह कर जायेंगे ।
प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं ,
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे ।
       
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लाई है ।
बस इतनी ही दुआ करते हैं खुदा से हम 
बुझे न यह शमा कभी जो हमने जलाई है ।
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो ,
इक बे नाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो ।
मेरी हालात पर फक्त इतना अहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो, और शाम करदो ।

होठों ने जिसका ज़िकर न किया हो
आंखे उनको पैगाम देती है
दुनिया से उसको छुपाए कैसे
हर धड़कन जो उसका नाम लेती है ।
          
पैगाम तो एक बहाना था 
इरादा तो आपको याद दिलाना था 
आप याद करे या न करे कोई बात नही 
आपकी याद आती है 
बस इतना ही हमने आपको बताना था ।
हर कोई तुमसा खास नही होता ,
जो खास होता है वो कभी पास नही होता ।
यकीन ना आए तो चांद को ही देखो 
जिसके दूर होते हुए भी दूरी का एहसास नहीं होता ।

जब खामोश आंखो से बात होती है 
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
तुम्हारे ही खयालों में खोए रहते है 
पता नही कब दिन और रात होती है ।
इश्क ने हमे बेनाम कर दिया ,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया 
हमने तो कभी नहीं चाहा की हमे भी मोहब्बत हो 
लेकिन आपकी एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया।
फोन मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया
फोन पर मिली तू मुझे ,और प्यार का एक नया किस्सा बन गया ।
होती थी रोज मुलाकाते फोन पर हमारी 
तू मेरे दिल की रानी मैं तेरे दिल का राजा बन गया ।
सुना है वो कह कर गए है के अब तो हम 
सिर्फ तुम्हारे ख्वाबो में ही आयेंगे , 
कोई कह से उनसे की वादा कर ले हमसे ,
जिंदगी भर के लिए हम सो जाएंगे ।

सोचा था इस कदर उसे भूल जायेंगे ,
देखकर भी अनदेखा कर जायेंगे ।
पर जब – जब सामने आया उसका चेरहा,
सोचा एक बार देखले अगली बार भूल जायेंगे । 
जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो ,
और जिससे तू प्यार करे वो तकदीर मेरी हो ।

हमारे चले जाने के बाद ,
ये समुंदर भी पूंछेगा तुमसे ।
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई में आकर ,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था ।

शायर तो हम है शायरी बना देंगे ,
आपको शायरी में कैद कर लेंगे ।
कभी सुनाओ हमे अपनी आवाज ,
आपकी आवाज को हम गजल में बना देंगे ।

तू चांद मैं सितारा होता 
आसमान के एक आशियाने में
एक आशियाना हमारा होता 
लोग तुम्हें दूर से देखते 
नजदीक से देखने का हक 
बाद हमारा होता ।
दिल पे क्या जुगरी वो अनजान क्या जाने ,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने ।
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का ,
कैसे बना था घोंसला वो तूफान क्या जाने ।
वो रात दर्द और सितम की रात होगी ,
जिस रात रूखस उनकी बारात होगी ।
उठ जाता हूं मैं ये सोचकर नींद से अक्सर ,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी ।
 
मोहब्बत को जो निभाते है ,उनको मेरा सलाम है ।
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते है ,उनको मेरा पैगाम है ।
वादा – ए – वफा करो तो फिर खुद को फना करो ।
वरना खुदा के लिए , किसी की जिंदगी ना तबाह करो ।